SSC CHSL 2019 APPLY ONLINE FOR 10+2 LEVEL JOBS
1 min readStaff Selection Commission Higher Secondary Level Post Details
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन Staff Selection Commission (SSC) ने निम्न श्रेणी लिपिक (Lower Divisional Clerk , एलडीसी , Junior Secretariat Assistant , JSA, Postal Assistant / Sorting Assistant, Data Entry Operator इत्यादि पदों की बहाली के लिए 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग की हैं. जो आवेदक उचित योग्यता रखते हो, अतः उन्हें सलाह दी जाती है की पहले वे अग्रलिखित जानकारी से अवगत होकर ऑनलाइन आवेदन करें जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है.
Name of Recruitment Agency | Staff Selection Commission SSC |
Name of post | 1. Lower Division Clerk, LDC/ Junior Secretariat Assistant, JSA 2. Postal Assistant/ Sorting Assistant 3. Data Entry Operator, DEO |
Educational Qualification | 10+2 |
Age Limit | 18 to 27 |
Application Fee | 100/- (SC/ST - No Fee) |
Starting Date of Application | 3rd December, 2019 |
Last Date of Application | 10th of January 2020 |
Exam Date | Ist Paper - 16-27 March, 2020 IInd Paper - 28 June, 2020 |
Job Location | Any where in India |
Staff Selection Commission हायर सेकेंडरी लेवल पदों की विस्तृत जानकारी –
पद का नाम – 1. Lower Division Clerk, LDC/ Junior Secretariat Assistant, JSA
2. Postal Assistant/ Sorting Assistant
3.Data Entry Operator, DEO
शैक्षणिक योग्यता – आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए।
उम्र सीमा – 18 से 27 साल के उम्र के अभ्यर्थी उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क लगेगा जबकि शेष सभी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
एसएससी हायर सेकेंडरी लेवल पदों के आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – 3 दिसंबर , 2019
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 जनवरी , 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 10 जनवरी , 2020
प्रथम प्रश्नपत्र परीक्षा की तारीख – 16-27 मार्च 2020
दूसरे प्रश्न पत्र के परीक्षा की तारीख – 28 जून 2020
प्रवेश पत्र उपलब्ध करने की तिथि – सूचित की जाएगी
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन Staff Selection Commission (SSC) की ऊपर लिखित भर्ती सुचना यानी Junior Secretariat Assistant , JSA, Postal Assistant / Sorting Assistant, Data Entry Operator इत्यादि पदों के बिस्तृत जानकारी जैसे आवेदन करने की प्रक्रिया, पद का नाम, आवेदक शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आरक्षण, रियायत, वेतनमान आदि की जानकारी और आवेदन करने के लिए निम्नलिखित वेब लिंक पर क्लिक करें। अतः उम्मीतवार को सलाह दी जाती है की नीचे दिए गए वेबलिंक से विस्तृत जानकारी प्राप्त करें
महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक –
कैंडिडेट लॉगिन लिंक – https://ssc.nic.in/
नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी – https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Notice_chsl_03122019.pdf
आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें –
https://ssc.nic.in/Registration/Home
ऑफिसियल वेबसाइट का वेबलिंक – https://ssc.nic.in/