West bengal Police Board Staff Officer Recruitment 2019
1 min readWest Bengal Police Board Staff Officer Recruitment 2019
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड) 2019
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड) के द्वारा 125 स्टाफ अफसर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए सुयोग्य अभ्यर्थी से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। जो विद्यार्थी स्नातक पास हैं वे स्टाफ अफसर इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी जैसे पद का नाम, रिक्तियों की संख्या, अंतिम तिथि, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी के लिए आगे लिखे गए विवरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड) स्टाफ अफसर इंस्ट्रक्टर की बहाली का पूर्ण विवरण
West Bengal Police Board Staff Officer cum Instructor Recruitment Details
Name of Recruitment Organization | West Bengal Police Recruitment Board
|
Name of Post | Staff Officer cum Instructor |
Total No. of Vacant situation | 125 |
Essential Educational Qualification | Graduation |
Mode of Application | Online /Offline |
Selection Process | Written Test/ Physical Efficiency Test |
Application Fee | Rs- 270/- for General and OBC, Rs. 20/- only for SC/ST of West Bengal |
Closing Date of Application | 24/12/2019 |
आवेदन के लिए पद का नाम – स्टाफ अफसर क़म इंस्ट्रक्टर (Staff Officer cum Instructor )
रिक्त पदों की कुल संख्या – 125
पात्रता शर्तें – स्टाफ अफसर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक पास होना जरुरी है. अभ्यर्ती को बंगाली भाषा लिखने , बोलने एवं पढ़ने का ज्ञान होना आवश्यक है. इस पद के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी होनी चाइये जिसकी जानकारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन डिटेल्स लिंक से प्राप्त होगी।
आयु सीमा – 20 से 39 साल की उम्र तक के आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह जरुरी है वे पहले इस की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें जो की नीचे दिए गए वेब लिंक से प्राप्त हो सकती है।
चयन प्रक्रिया – प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (लिखित ), शारीरिक माप एवं शारीरिक क्षमता परीक्षा तथा अन्तर्वीक्षा
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 दिसंबर, 2019
आवेदन शुल्क – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रुपये 270 /- और पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाती एवं जनजाति के लिए रुपये – 20 /- देना होगा , जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एवं इ चालान से भेजा जा सकता है।
Apply Online – http://www.wbpolice.gov.in/WBP/Common/WBP_RecruitmentNew.aspx
Official Website – http://www.wbpolice.gov.in/